लखनऊ, प्रदेश सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को इसी पद पर प्रयागराज में तैनात किया गया है। वह अतुल शर्मा का स्थान लेंगे, जिन्हें हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। हालांकि शर्मा को हटाये जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन चर्चा है कि प्रयागराज में रविवार को ही अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की हत्या होने की वजह से यह कार्रवाई की गयी है। प्रयागराज में रविवार को धूमनगंज में तीन, थरवई में दो और अल्लाहपुर में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी।