बिलासपुर, कल देर रात करंग गगरा क्षेत्र के बंजारी घाट में तेज रफ्तार टाटा सफारी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टाटा सफारी के अंदर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। बताया जाता है कि मृतक शराब का अवैध धंधा करते थे जो मध्यप्रदेश से शराब लेकर निकले थे। आज सुबह कुछ लोगों की नजर घाटी के नीचे पड़ी जहां पर कार क्षत्रिग्रस्त हालत में पड़ी थी। चारों तरफ शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थी कुछ लोग गाड़ी के अंदर मृत अवस्था में दिखे उसके बाद घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतकों को भारी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और उसके बाद मृतकों के जेब की तलाशी ली गई एक युवक की जेब में एक लाइसेंस की फोटोकापी बदामद हुई जिसमें लीलाधर दुबे का नाम लिखा हुआ था। लाइसेंस में दर्ज मोबाइल नंबर से पुलिस ने काल किया फोन उठाने वाले व्यक्ति ने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों की लाश को सुरक्षित रखवा दिया है। इस मामले में गौरेला पुलिस का कहना था कि गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस का कहना था कि दोनों युवक शराब तस्करी गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। टाटा सफारी झारखंड पासिंग की है, जिसका नम्बर जे.एच.02 एजे 2417 है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।