भोपाल,भोपाल एवं आसपास निरंतर हो रही वर्षा के कारण भोपाल के तालाबों एवं जलाशयों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भोपाल के ऐतिहासिक बड़े तालाब का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण शनिवार को भदभदा के 02 गेट तथा मंगलवार को भदभदा के 02 गेट और आज बुधवार, 14 अगस्त 2019 को प्रात: 01 गेट खोला गया। निरंतर हो रही वर्षा के कारण 05 दिन में भदभदा के 03 बार गेट खोले गए है।
भोपाल एवं आसपास निरंतर हो रही बारिश के कारण बड़े तालाब का जलस्तर बुधवार, 14 अगस्त 2019 को प्रात: अपने उच्चतम स्तर 1666.80 फीट पर फिर पहुंच गया जिसके कारण बुधवार को भदभदा का गेट नंबर 04 प्रात: 10:10 मिनिट पर खोला गया और दोपहर 01:00 बजे बंद किया गया जबकि विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण मंगलवार 13 अगस्त 2019 को भदभदा बांध के 02 गेट खोले गए थे। मंगलवार को भदभदा बांध के गेट क्रमांक 4 एवं 5 को सांयकाल 05:00 बजे खोला गया और भदभदा के दोनों द्वार सांय 05:00 बजे खोलने के बाद सांयकाल को 07:30 बजे 01 गेट को बंद कर दिया गया जबकि दूसरा गेट रात्रि 11:30 बजे बंद किया गया।
भोपाल एवं इसके आसपास हुई बारिश के कारण 10 अगस्त 2019 को बड़े तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट पर पहुंच गया था। बड़े तालाब का जलस्तर निर्धारित सीमा तक पहुंचने पर महापौर आलोक शर्मा और निगम आयुक्त विजय दत्ता की उपस्थिति में 10 अगस्त को प्रात: भदभदा के 02 गेट खोले गए थे जिनसे लगभग 56 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफ) पानी बांध से छोड़ा गया था।
बड़े तालाब के भदभदा बांध पर 11 गेट है और इससे पहले 24 सितम्बर 2003 को दो गेट, 14 अगस्त 2006 को 5 गेट, 20 अगस्त 2012 को 1 गेट, 23 जुलाई 2013 को 2 गेट, 12 जुलाई 2016 3 गेट एवं 10 अगस्त 2019 को 2 गेट खोले गए। वर्तमान में बडे तालाब का जलस्तर 1666.60 फीट से ऊपर है और निरंतर बढ रहा है।