बेरपानी में 20 दिनों से नहीं है बिजली

मण्डला,किसी गांव में कई घंटों तक कटौती होती है तो किसी गांव में कई हफ्तों तक बेरपानी में पिछले तीन सप्ताह से बिजली नहीं है। पोल-खोल चौपाल कार्यक्रम की तैयारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार उपाध्यक्ष राजेन्द राजपूत, महेन्द पटैल, ब्लाक उपाध्यक्ष जगदीश कुर्राम, सतीश झारिया, उपब्लाक अध्यक्ष बकौरी शांता झारिया ने ग्रामीण क्षेत्रों को दौरा किया जिसमें जिला मुख्यालय से मात्र कुछ किलोमीटर दूर ग्राम बेरपानी के ग्रामीण जनों से मिले उन्होंने अपनी बुनियादी समस्या रखी ऐसी भीषण गरमी में बिजली पानी के लिए तरस रहे हैं। परंतु जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। उक्ताशय का खुलासा जब हुआ कांग्रेस के पदाधिकारी जनसम्पर्क दौरा में ग्राम बेरपानी पहुंचे एकत्रित ग्रामीण जनों ने बताया कि विगत 20 दिनों से बिजली बन्द है । इस बात की शिकायत लाइन मेन से ग्रामीणों ने की तो लाइनमेन ने बताया कि यहॉ का ट्रांसफार्मर खराब हो गया जब मंडला में ट्रांसफार्मर आयेगा तब बदला जायेगा इसी तरह ग्रामीणों ने बताया कि यहॉ पेयजल का भी भीषण संकट है । पशुओं को छोड़िये जनता को पीने का पानी मुशकिल से मिल रहा है । ग्राम पंचायत के द्वारा एक टेंकर पानी पहुंचाया जाता है जबकि आवश्यकता दो टेंकर प्रतिदिन की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *