मुंबई, जल्द ही हॉरर कॉमिडी फिल्म ‘कोका कोला’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी इसके लिए सनी जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने न केवल बिना मेकअप वाला लुक लिया है, बल्कि भोजपुरी भाषा भी सीख रही हैं। सोशल मीडिया पर सनी लियोनी के कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह फिल्म के सेट पर डी-ग्लैम लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म में सनी लियोन साड़ी पहने नजर आ रही है। साड़ी पहनने को लेकर सनी लियोनी ने कहा, ‘मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैंने उन वेस्टर्न कपड़ों से ब्रेक लिया है, जो मैं आमतौर पर ऑनस्क्रीन पहनती हूं। मुझे साड़ी बहुत पसंद है और साड़ी पहनकर शीशे में खुद निहारना काफी अच्छा लग रहा था। ये साड़ियां देश के विभिन्न हिस्सों से लायी गयी हैं।’ वहीं फिल्म के लिए भोजपुरी सीखने पर सनी ने कहा, ‘इस फिल्म में दर्शक मुझे एक नए अवतार में देखेंगे। इसके लिए मैंने भोजपुरी सीखी है।’ बता दें कि ‘कोका कोला’ की शूटिंग फिलहाल नोएडा में चल रही है। इस फिल्म में सनी लियोन के अलावा मंदाना करीमी भी हैं। इस फिल्म के अलावा सनी लियोन साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं।