मुंबई, मुंबई राकेट्स की सुंग जी ह्यून ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेल रहीं विश्व और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज हराकर तहलका मचा दिया.
मुंबई टीम ने हैदराबाद से यह मुकाबला 2-1 से जीता. सुंग ने मारिन को 11-7, 7-11, 14-12 से हराया. मारिन ने इससे पहले दो मुकाबलों में भारत की पीवी सिंधू और सायना नेहवाल का हराया था. अगले मैच में मुंबई की जोड़ी ली योंग देई और निपिथफोन पुआंगपुआपेक ने हैदराबाद के तान बून हियोंग और वी कियोंग तान को 11-9, 11-5 से हराकर 2-0 की बढ़त दिला दी. हैदराबाद के राजीव ओसफ ने मुंबई के अजय जयराम को 11-7, 11-8 से पराजित किया. इसके बाद अगले दोनों मुकाबले दोनों टीमों के ट्रंप मैच थे और दोनों ही टीमों ने अपने-अपने मुकाबले गंवाये. हैदराबाद के सात्विक सैराज और चोऊ होई वा ने मुंबई के ट्रंप मैच में ली योंग देई और नेदिज्दा जेबा को हराया.