फरीदाबाद, फरीदाबाद नगर निगम का एक ठेकेदार 200 ड्राइवरों का वेतन लेकर फरार हो गया। इसकी शिकायत वाहन चालक यूनियन ने निगम आयुक्त सोनल गोयल और संयुक्त आयुक्त मुकेश सोंलकी से की। ज्ञापन में कर्मचारियों ने दिसंबर 2011 और जनवरी 2012 में दो माह का वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारी यूनियन के प्रधान परसराम अधाना ने बताया कि ड्राइवरों को एक मार्च 2016 से डीसी रेट के अनुसार वेतन दिया जता है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से वेतन बनता है। हैवी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को 13970, जेसीबी चलाने वालों को 15400 रुपए दिए जाते हैं लेकिन इस वेतन को भी ठेकेदार लेकर फरार हो गया। कर्मचारियों ने नगर निगम में कार्यरत नियमित ड्राइवरों, दैनिक वेतन भोगी और आऊटसोर्सिग के सभी ड्राइवरों को सुविधाएं दिलाने, आऊट सोर्सिंग पर लगे वाहन चालकों को 2007 से जनवरी 2012 तक का पीएफ देने की मांग की।