पाक आतंकी संगठन को धन जुटा कर देने वाला एमपी के सीधी का शख्स लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ, यूपी एटीएस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी है। एटीएस ने पाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार किया है। सौरभ शुक्ला पाकिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन लश्क-ए-तैय्याब के लिए भारत से धनराशि जुटाने का काम करता था। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, सौरभ भारत ने जानकारियां जुटा कर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भेजता था। इतना ही नहीं सौरभ भारत से पैसा भी जुटाकर पाकिस्तान भेजता था, ताकि लश्कर-ए-तैयबा की मदद की जा सके। उल्लेखनीय है कि सौरभ शुक्ला को तलाशने का काम यूपी पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। पुलिस ने सौरभ की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था। आरोप है कि वह पाकिस्तान से फोन और इंटरनेट के अपने नेटवर्क के सदस्यों के साथ पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर के संपर्क में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *