नई दिल्ली,आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर मुखौटा कंपनियों के जरिए करीब सौ करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप लगाया गया है। इससे लालू यादव अब एक और नई परेशानी में उलझते नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक दिल्ली में लालू यादव के परिवार के कुछ लोगों ने करोड़ों की जमीन मुखौटा कंपनियों के माध्यम से मिट्टी मोल खरीद ली है। यह काम संदेही कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने के नाम पर किया गया है। इन आरोपों में लालू यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा और दामाद शैलेश कुमार घिरे हुए हैं। आरोप है कि राजधानी दिल्ली में इनके द्वारा एक करोड़ 41 लाख रुपये में खरीदी कई संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस खरीद में जिन कंपनियों का सहारा लिया गया है वो पहले ही बंद हो चुकी हैं। इसलिए अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं।