भोपाल,प्रदेश के श्योपुर जिले में मुसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की आधा दर्जन नदियां उफान पर है। इस वजह से नैरोगेज ट्रेनें रदद हो चुकी है वहीं कोटा हाइवे बंद हो चुका है। जिले में गुरुवार की रात 12 बजे से शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सीजन में पहली बार हुई मूसलाधार बारिश हुई जिससे कूनो, सीप, अहेली, जमूदा, सरारी, मोरडूंगरी और पार्वती नदियां उफान पर आ गईं हैं। पार्वती नदी उफान पर आने से खातौली पुल डूब गया है और श्योपुर-कोटा हाईवे बंद हो गया है। श्योपुर से शिवपुरी मार्ग पर स्थित बावंदा नाला उफान पर आने से करीब छह घंटे हाईवे पर वाहन फंसे रहे। टेंटरा के नाले पर पानी आने से वीरपुर से मुरैना का मार्ग भी करीब तीन घंटे तक बंद रहा। हालांकि यह रास्ते दोपहर बाद बारिश रुकने के साथ खुल गए। इसके अलावा श्योपुर से ग्वालियर और ग्वालियर से श्योपुर नैरोगेज ट्रेनें बारिश के चलते रद्द कर दी गई, क्योंकि गिरधरपुर के पास स्थित जमूदा और सरारी नदियां उफनने से रेलवे ट्रैक डूब गया था। गुना. सीहोर, अशोकनगर| गुना में रात 12 बजे से शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक रुक रुककर बारिश होती रही। बमोरी में नाले किनारे बनाए गए दो छात्रावासों में रात 2 बजे 3-3 फीट तक पानी भर गया। रात भर 70 बच्चे सीढ़ियों पर बैठे रहे।
अशोकनगर में विदिशा रोड स्थित घरों में पानी भरने से लोगों ने चक्काजाम किया। सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से ईसागढ़-शिवपुरी मार्ग बंद रहा। सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में अगले चौबास घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना ऊपरी हवा का चक्रवात मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बनी मानसून ट्रफ लाइन मप्र की ओर गहरा गई है। एडिशनल ट्रफ लाइन राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है। इससे प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।