मुंबई,अभिनेत्री बिपाशा बसु भले ही पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह प्रशंसकों से जड़ी रहती हैं। इसके साथ ही वह अपनी दिलचस्प फोटोज भी प्रशंसकों के लिए शेयर करती रहती हैं।
बिपाशा आज बॉलिवुड की खूबसूरत हिरोइनों में से एक हैं, लेकिन अब अचानक ही उनके मन में चाहत जागी है कि उन्हें टैन स्किन वापस मिल जाए। बिपाशा ने अपने कॉलेज की दिनों की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में बिपाशा अपने टैन लुक में हैं। बता दें कि बॉलिवुड में प्रवेश के समय भी बिपाशा की स्किन टैन्ड थी, लेकिन आज वह बॉलिवुड की हॉट और खूबसूरत हिरोइनों में शामिल है हालांकि बिपाशा अब अपने इसी लुक को वापस चाहती हैं।
प्रशंसकों को भी बिपाशा का यह पुराना वाला लुक काफी पसंद आ रहा है और वे उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ प्रशंसक ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि बिपाशा फिर से ऐसी स्किन टोन पाएं। बिपाशा आंखिरी बार साल 2015 में आयी फिल्म ‘अलोन’ में नजर आयीं थी। इसी फिल्म के दौरान उन्हें करण सिंह ग्रोवर से प्यार हुआ और फिर शादी कर ली। तब से बिपाशा ने फिल्मों से दूरी बनायी हुयी है। हालांकि अब देखना यह होगा कि बिपाशा कब फिल्मों में वापसी करती हैं।
हॉरर फिल्मों से मिली पहचान
शादी के बाद से फिल्मी पर्दे से गायब होने के बावजूद भी वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। हिंदी सिनेमा जगत में सबसे ज्यादा सफल हॉरर (डरावनी) फिल्में देने वाली बिपाशा का नाम सुनते ही फिल्म ‘राज’ में निभाए गए संजना धनराज का डर से लड़ता किरदार आंखों के सामने नजर आ जाता है। इससे उन्हें हॉरर फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा के रूप में जाना जाने लगा। बिपाशा ने ‘राज’, ‘राज-3’, ‘क्रीचर-3डी’, ‘अलोन’ सरीखी हिंदी हॉरर फिल्मों में काम किया है। हिंदी फिल्मों के अलावा बिपाशा तमिल, तेलुगू और बांग्ला फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं।
बिपाशा का सफर
कोलकाता से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी कर बिपासा बासु ने 1996 में कोलकता से ही मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। उसी दौरान कोलकाता में उनका मिलना अर्जुन रामपाल की पत्नी और मॉडल मेहर जासिया से हुआ, जिन्होंने बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपर मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और वहीं से बिपाशा की किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने वह प्रतियोगिता जीत ली उसके बाद से ही वह कामयाबी की राह पर बढ़ती गयीं। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद बिपाशा को विनोद खन्ना ने अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘हिमालयपुत्र’ में लॉन्च करने का फैसला किया लेकिन कम उम्र के कारण बिपाशा ने किरदार निभाने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने 2001 में अब्बास मस्तान निर्देशित फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में आगाज किया। फिल्म में वह अक्षय कुमार की सह कलाकार थीं। ‘अजनबी’ में बिपाशा नकारात्मक भूमिका में दिखाई दीं। बिपाशा को फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ड डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है।
इसके बाद साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ में अपने अभिनय से दर्शकों और निर्देशकों को हैरान कर देने वाली बिपाशा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘जिस्म’ में बिपाशा के सह कलाकार अभिनेता जॉन अब्राहम थे। फिल्म के साथ साथ बिपाशा और जॉन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म के साथ दोनों की जोड़ी भी उस वक्त की सफल जोड़ी साबित हुई।