नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें रविवार को विषाक्त भोजन की वजह से सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डीएस राणा ने एक बयान में कहा कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य स्थिर है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। सोनिया गांधी को बीते साल 3 अगस्त को वाराणसी में रोड शो के दौरान बुखार से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।