टोक्यो,भारत की पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत ने जापान ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। सिंधू ने महिला एकल में जापान की आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से हराया। इस मुकाबले में जीत के लिए सिंधु को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। जापानी की ओहोरी ने पहला गेम बड़े आराम से जीत लिया था पर इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए लगातार दो गेम अपने नाम किए और जापानी खिलाड़ी को बाहर कर दिया।
वहीं पुरुष एकल में प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। प्रणीत ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के कांटा सुनीयामा को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से हराया। प्रणीत ने शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का मौका न देते हुए 45 मिनट में ही मुकाबला जीत लिया।
अब क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे के खिलाफ होगा।
वहीं भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी जीत के साथ ही पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी ने चीन के हुआंग शियांग और लियू चेंग की जोड़ी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-11, 21-19 से हराया।