नई दिल्ली,आईएएस अधिकारी संजय मित्रा को देश का नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया हैं। पश्चिम बंगाल कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी संजय मित्रा बतौर रक्षा सचिव दो वर्षों तक अपनी सेवाएं देंगे। मौजूदा रक्षा सचित जी मोहन कुमार के 24 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद मित्रा सचिव का पद संभालेंगे। खबरों के अनुसार मित्रा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में ये बात कही गई है। मित्रा को रक्षा सचिव के पद पर नियुक्त करने वाली मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने तय किया है कि अपना पदभार ग्रहण करने तक मित्रा रक्षा मंत्रालय में विशेष डयूटी अधिकारी के तौर पर काम करेंगे। मित्रा इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे। 58 साल के मित्रा 1982 के बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस रह चुके हैं। रक्षा मंत्रालय में उनकी यह पहली पदस्थापना है। इसके पहले 2015 में सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय में सचिव बनने से पहले मित्रा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव थे। इसके साथ ही वो 2004-2011 से मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।