भोपाल,राज्य उपभोक्ता आयोग ने अपनी वेबसाइट तैयार कर ली है। उपभोक्ताओं को अपने प्रकरण से संबंधित पेशी की तारीख आयोग की वेबसाइट पर देखने को मिलेगी। आयोग ने जो वेबसाइट तैयार की है। उसमें आयोग द्वारा दिए गए निर्णयों को भी अपडेट किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को देशभर के सभी उपभोक्ता फोरम के प्रकरणों की जानकारी मिल सकेगी। आयोग के रजिस्टार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रकरण की तारीख देखने के लिए उपभोक्ताओं को बार-बार आयोग के दफ्तर में नहीं आना पड़ेगा। वेबसाइट से ही उन्हें पेशी की अगली तारीख का पता लग जाएगा।