मुंबई. बजट उम्मीदों में हम बात कर रहे हैं ऑटो सेक्टर की। नोटबंदी के चलते ऑटो सेक्टर की दिसंबर बिक्री को झटका लगा है, ऐसे में अब ऑटो कंपनियों की आस बजट से जुड़ी है। अतुल ऑटो के प्रेसिडेंट फाइनेंस, जीतेंद्र अढिय़ा का कहना है कि बजट में ऑटो सेक्टर की ग्रोथ का ध्यान रखा जाना चाहिए. पुराने कमर्शियल वाहनों को बदलने का नियम लाया जाना चाहिए। बजट में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाडिय़ों को सब्सिडी देने का एलान करना चाहिए. अढिय़ा ने ये भी कहा कि जीएसटी को वक्त पर लागू करने पर फोकस होना चाहिए ताकि कारोबार आसान हो सके. सरकार को महंगाई और ब्याज दरों के मुताबिक नीतियां बनाने पर फोकस करना चाहिए