भोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और अपेक्स बैंक के नवनियुक्त प्रशासक अशोक सिंह ने बुधवार को अपनी कुर्सी संभाल ली। वे रैली के शक्ल में अपेक्स पहुंचे। इस दौरान अशोक सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है और जो जिम्मेदारी सौपी हैं, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अनुशासन से बंधा हुआ व्यक्ति हूं और पूरी ईमानदारी से जनता के हित के लिए कार्य करता हंू और आगे भी करूंगा। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं पार्टी के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में मजबूती से कार्य करूंगा, ताकि कॉपरेटिव से जुड़े हर वर्ग को इसका सीधा लाभ मिल सके और आने वाले पांच सालों में सहकारिता को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकूं। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता और एपेक्स बैंक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।