मुंबई, महाराष्ट् में दो दर्जन से अधिक चीनी मिलों ने गन्ना पेराई का काम बंद कर दिया है. अन्य मिलें भी फरवरी समाप्त होने से पहले ही पेराई रोक देंगी. इस बार गन्ने की कमी के कारण मिलों ने पेराई समय से पहले ही बंद कर दी है.
महाराष्ट्र देश में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. राज्य में चीनी मिलें आम तौर पर नवंबर से अप्रैल के बीच काम करती हैं, लेकिन बार-बार सूखे जैसी स्थिति पैदा होने के बाद इस बार गन्ने की आपूर्ति कम पड़ गई. भारतीय चीनी मिल संघ ने एक बयान में कहा कि इस साल राज्य में 147 चीनी मिलों ने पेराई शुरू की थी, जिनमें 25 मिलों ने 31 दिसंबर को पेराई बंद कर दी.