मुंबई, पाकिस्तानी अभिनेत्री वीजे मदीहा इमाम आगामी फिल्म ‘डियर माया’ में दिखाई देंगी। इसमें मनीषा कोइराला भी प्रमुख भूमिका में हैं। मदीहा ने कहा कि मेरा किरदार शिमला में रहने वाली 16 वर्षीया अन्ना नाम की लड़की का है।’ उन्होंने कहा कि ‘वह बहुत प्यारी, मासूम लड़की है, उसकी सबसे अच्छी दोस्त का नाम इरा है। अन्ना ऐसी महिला के बारे में जानना चाहती है, जो पड़ोस में रहती है और 20 वर्षो से अपने घर से नहीं निकली है।’ मदीहा ने कहा कि वह इसे रोमांस या कॉमेडी नहीं कह सकती। यह फिल्म भटनागर की निर्देशन वाली पहली फिल्म है और यह दिलचस्प है कि मदीहा फिल्म में भटनागर के साथ हैं। उन्होंने ने बताया कि निर्देशक फिल्म के लिए किसी की तलाश में थे। उन्होंने मुझे एक शो की ऑनलाइन मेजबानी करते हुए देखा, कुछ एपिसोड्स देखने के लिए उन्होंने मुझसे संपर्क किया।