बीकानेर, अपनी ही पार्टी के महापौर को हटाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद रातभर धरने पर बैठे रहे। मंगलवार सुबह वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद धरना समाप्त करने पर राजी हुए।
महापौर नारायण चोपड़ा से असंतुष्ट भाजपा पार्षदों से समझाइश करते हुए संसदीय सचिव डॉक्टर विश्वनाथ, यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका और शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने सभी असंतुष्टों को जल्द ही सीएम राजे से मिलवाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सोमवार को आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में विपक्षी दल कांग्रेस से ज्यादा भाजपा के ही असंतुष्ट पार्षदों ने अपनी ही पार्टी के महापौर नारायण चोपड़ा का सबसे ज्यादा विरोध किया और उन्हें अल्पमत में बताते हुए तुरंत पद से हटाने की मांग की। अचानक से अपनी ही पार्टी के पार्षदों का बगावती सुर देखकर भाजपा नेतृत्व ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार सुबह ही उनके विरोध को कुछ हद तक कम किया जा सका।