खरगोन, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 मई से पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन आम चलन में आज भी पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि नागरिकों को पॉलिथीन का विकल्प देना भी जरूरी है। इसलिए उन्हें नगर पालिका द्वारा अच्छी मलिटी के थैले बनाकर घर.घर जाकर बाटे। इन थैलियों पर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की ब्रांडिंग भी की जा सकती है। शासन प्रचार.प्रसार के लिए हर एक कदम उठा रही है। इसलिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत जिले की कंपनियों से भी इसमें सहयोग लिया जा सकता है। केवल खरगोन में ही नहीं बल्कि पूरे जिले की नगरीय निकायों में यह व्यवस्था लागू करे।
समीक्षा बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
:. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुछ आदर्श आंगनवाड़ी बनाने तथा कलेक्टर को क्रास चेक करने के निर्देश दिए।
:. पेयजल समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।
:. जिले के हर एक ब्लॉक में चलित एटीएम बनवाकर हाट बाजार वाले गावों में घुमाने के निर्देश दिए।
:. जिले में फायर फायटर की व्यवस्था, हेलमेट की व्यवस्था पर अमल आदि।