मुंबई, यह तो सभी जान चुके हैं कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी गर्लफ्रेंड चारु असोपा से 16 जून को शादी कर ली है। इस शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इससे हटकर जो हम यहां बतलाने जा रहे हैं वह यह है कि इस शादी पार्टी में सुष्मिता ने भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शानदार डांस किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। करीबी नाते-रिश्तेदारों समेत कुछ दोस्तों की मौजूदगी में यह शादी गोवा में धूमधाम से संपन्न हुई थी। इस शादी समारोह के कुछ वीडियो सुष्मिता सेन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए। दरअसल अपने भाई की शादी से सुष्मिता काफी एक्साइटमेंट महसूस कर रही थीं। इस बीच सुष्मिता ने भाई के संगीत समारोह में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डांस किया था। इस डांस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड ने ‘बार बार देखो के सॉन्ग नचदे ने सारे’ पर डांस किया। डांस वाला वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘संगीत और फिर धमाल…।’ प्रियंका मानों डांस पर सफाई दे रही हों, क्योंकि उन्होंने आगे लिखा कि ‘यह प्राइवेट वेडिंग थी करीबी लोगों की मौजूदगी में। इसलिए यहां ऑडियंस बनने का सवाल ही नहीं था, सभी को डांस करना था।’ शादी समारोह के बीच संगीत की रात न्यूलीवेड कपल राजीव सेन और चारू असोपा ने बाजीराव मस्तानी फिल्म के सॉन्ग पर भी कपल डांस किया। इसके साथ ही चारु के गृहप्रवेश का वीडियो भी सामने आया जिसमें वो सुष्मिता सेन के घर में प्रवेश करती हुई नजर आ रही हैं। बहरहाल फैंस को सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड का साथ-साथ डांस करना बेहद लुभा रहा है।