लेडी ‘दबंग’ का किरदार निभाना चाहती हैं कटरीना कैफ

मुंबई,हाल ही में अभिनेता सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘भारत’ की सफलता का जश्न मनाते नजर आए। इस मौके पर कटरीना ने सलमान के सामने लेडी ‘दबंग’ बनने की अपनी तमन्ना भी जाहिर की। दरअसल कटरीना चाहती हैं कि सलमान खान ‘दबंग’ के चुलबुल पांडे की ही तरह एक फिल्म फीमेल कॉप पर भी बनांए, जो चुलबुल पांडे की तरह ही काम करती हो। कटरीना ने कहा कि मेल पुलिस अफसर की फिल्म दबंग की ही तरह फीमेल कॉप यानी महिला पुलिस अफसर पर भी एक फिल्म जरूर बननी चाहिए।’ इस पर सलमान ने कहा कि ‘हमारे देश में हमेशा हीरो की कहानियां काम करती हैं। हम यह बात भी कर चुके हैं कि कटरीना को फुल ऑन ऐक्शन फिल्म में काम करना चाहिए। रही बात लेडी कॉप पर बेस्ड फिल्म बनाने की तो हम जरूर ऐसी फिल्म बनाएंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों रोहित शेट्टी ने भी कहा था कि ‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ की तरह ही अब वह महिला पुलिस अधिकारी को लेकर फिल्म बनाने की बात सोच रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस समय मुंबई के महबूब स्टूडियो में ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, वरीना हुसैन, माही गिल सहित अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। खबर है कि अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म में सलमान खान के पिता का किरदार निभा सकते। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *