इन्दौर, दो दिन पहले अपनी बहन की डोली को कंधा देने वाला इंदौर का युवक शनिवार से लापता है. वह औंकारेश्वर नहाने गया था। घाट पर उसके कपड़े, वाहन की चाबी और मोबाइल मिलें हैं. कल दिनभर बड़वाह पुलिस गोताखोरों के साथ युवक को तलाशती रही, मगर आज सुबह तक भी युवक का कोई पता नहीं चला है। उसके अपहरण की आशंका है।
नगीन नगर एरोड्रम रोड निवासी राजेन्द्र पिता रामकरण सुरागे शनिवार को इंदौर से ओंकारेश्वर नहाने गया था, मगर देर रात तक जब नहीं लौटा तो युवक के पिता ने उसके दोस्तों से संपर्क किया। दोस्तों का कहना है कि 4 मई को उसकी बहन की शादी हुई थी। शादी अच्छे तरीके से संपन्न हो जाने पर वह मन्नत पूरी करने शनिवार को लगभग 2 बजे ओंकारेश्वर के संगम स्थल के पास कोठावा स्थित मंदिर पहुंचा। वहां के पुजारी के अनुसार वह नीचे घाट पर नहाने चला गया। नहाने के बाद फिर मंदिर आया। इसके बाद चाय पीकर फिर वापस नहाने चला गया। युवक के अपहरण की भी आशंका है। उसके दोस्तों के अनुसार राजेन्द्र का फोन आया कि उसके कुछ लोगों जंगल में बंधक बना रखा है।