मुंबई, अपनी खूबसूरती के साथ ही मॉडलिंग और फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस लीजा हेडन वैसे खुद योगा टीचर ही बनना चाहती थीं। फिल्मीं दुनिया में आने से पहले उन्होंने काफी वक्त मॉडलिंग की दुनिया में भी सफलता के साथ बिताया। लीजा ने अनेक विज्ञापन और मैगजीन के फोटोशूट किए, यहां किंगफिशर के कैलेंडर गर्ल की लिस्ट में भी वो शुमार की गईं। चेन्नई में जन्मीं लीजा का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है। खास बात यह है कि लीजा के पिता तो भारतीय ही हैं, लेकिन उनकी मॉं ऑस्ट्रेलियन महिला हैं। लीजा ने मॉडलिंग करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई और फिर फिल्मों में अपनी खूबसूरती के साथ ही बोल्ड किरदारों से जलवा बिखेरा। वैसे आपको बतला दें कि लीजा ने फिल्मों से कहीं ज्यादा हॉट फोटोशूट किए हैं, जिस कारण वो कई जानी-मानी मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी हैं। लीजा बताती हैं कि जब वो 2007 में भारत आईं तो योगा टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके दोस्त चाहते थे कि वो मॉडलिंग करें। इसके बाद जैसा कि कहानियों में बताया गया है कि लीजा को एक कॉफी शॉप में अनिल कपूर ने देखा और उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला ले लिया। वैसे लीजा ने 2010 में फिल्म आयशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद 2014 में आई फिल्म क्वीन में लीजा ने कंगना रानौत के साथ काम किया। इस फिल्म में लीजा की एक्टिंग ने कमाल दिखाया और लोगों ने उन्हें खूब सराहा। इसके बाद लीजा ने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से 2016 में शादी कर ली, जिनसे उन्हें एक बेटा जैक है। बहरहाल योगा टीचर बनते-बनते लीजा फिल्मी क्वीन बन गईं, जो कि अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, जिससे उनके फैंस भी खासे खुश रहते हैं।