गोटेगांव,गोटेगांव थानांतर्गत दमोह सांसद और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल एवं भतीजे मोनू पटेल के ऊपर, युवक पर गोली चलाने के आरोप में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार मामूली सी कहा सुनी होने पर मारपीट कर गोली चलाने पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल और उनके भाई एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र मोनू पटेल सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोटेगांव के बैलहाई बाजार में सोमवार रात 12 बजे शादी समारोह से अपने घर जा रहे दो युवकों के बीच बैलहाई बाजार में रास्ते से निकलते समय वाद विवाद हो गया.
पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे हिमांशु और राहुल नामक युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान बेल्हाई काम्प्लेक्स के पास पहले से ही प्रबल पटेल और उनके साथियों के साथ दोनों की किसी बात पर कहासुनी हो गई. प्रबल पटेल और उसके साथियों ने दोनों युवकों के साथ पहले मारपीट की इसके बाद उसे मोनू पटेल के ऑफिस ले गए
यहां पर मोनू पटेल व अन्य ने भी दोनों के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद सभी आरोपी दोनों युवकों को लेकर शिवम राय नामक युवक के घर पहुंचे और उसको घर के बाहर बुलाकर मारने लगे. इसी दौरान शिवम के पिता नगर सैनिक ईश्वरराय बाहर आए और बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. एक अन्य युवक मयंक भी घायल हुए. इस पूरी घटना में दो बार गोली भी चलाई गई, जिसमें 1 गोली हिमांशु के हाथ में जाकर लगी.
गोटेगांव थाना पुलिस ने केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल व नरसिंहपुर विधायक जालम पटेल के पुत्र मोनू पटेल सहित अन्य 12 के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 307, 365, 294, 323, 324, 427, 353, 333 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.