नई दिल्ली. पिछले आस्ट्ेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोडऩे के बाद बुधवार शाम महेंद्र सिंह धोनी ने टी 20 और वनडे मैचों की कप्तानी भी छोडऩे का ऐलान किया इस प्रकार वह अब क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में कप्तानी नहीं करेंगे.
अलबत्ता,वे वनडे और टी-20 में बतौर खिलाड़ी भारतीय दल में खेलते रहेंगे. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 मैचों में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
उन्होंने भारत की ओर से 191 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 104 मैचों में जीत हासिल की. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 फीसद से ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा किया. साथ ही धोनी टीम इंडिया को पहला टी-20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान भी हैं. कपिल देव ने धोनी को बहुत सफल कप्तान बताते हुए कहा कि धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.