मुंबई,बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों अमेरिका में छुट्टियों का मजा ले रही हैं। यहां श्रिया अपने पति एंड्रे कॉसचीव के साथ मेक्सिको और कोलंबिया के खुशनुमा ट्रिप पर हैं। यह जोड़ा पेरू भी पहुंचा है, जहां से अनेक खुशनुमा वादियों वाली खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं। यहां आपको बतला दें कि श्रिया ने साउथ अमेरिका के माचू-पीचू से कुछ सुन्दर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ उनके पति एंड्रे भी नजर आ रहे हैं। इस तरह अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस की खूबसूरत तस्वीरों को देख फैंस भी खासे खुश हुए हैं। खास बात यह है कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भी श्रिया कोलंबिया को धरती का स्वर्ग बताती हैं, जिससे समझा जा सकता है कि वो इस ट्रिप से कितना ज्यादा खुश हैं। यही नहीं बल्कि श्रिया ने जो वीडियोज पोस्ट किए हैं उनमें वो घुड़सवारी करती और बाजार से चीजें खरीदती दिखी हैं। यही नहीं बल्कि विदेश की सड़कों पर नाचते और होटल में रोमांटिक समय बिताते देखी जा सकती हैं। यहां आपको बतला दें कि श्रिया ने मार्च 2018 में रुसी टेनिस प्लेयर और प्रमुख व्यवसायी एंड्रे कॉसचीव से शादी की थी। शादी समारोह राजस्थान में संपन्न हुआ था। बहरहाल दोनों ही अपने लाइफ इंजॉय कर रहे हैं, जिसकी गवाह ये तस्वीरें बनी हैं। इससे हटकर बात करें तो श्रिया तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी हस्तियों में शुमार की जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इष्टम से की और इसके साथ ही उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही श्रिया ने बॉलीवुड में फिल्म दृश्यम के अलावा जिला गाजियाबाद, गली गली चोर है और आवारापन में भी काम किया था। फिलहाल हिंदी फिल्म तड़का और दो तमिल फिल्मों में श्रिया काम कर रही हैं, जो जल्द ही रिलीज होंगी।