सुनैना रोशन के खुलासे के बाद कंगना ने साधी चुप्पी, दोनों की दोस्ती के चर्चे

मुंबई,इन दिनों चारों तरफ बॉलीवुड अभिनेता ऋत‍िक रोशन की बहन सुनैना रोशन के चर्चे हो रहे हैं। इसकी वजह यह है कि सुनैना ने पिछले द‍िनों अपनी सेहत और पर‍िवार संग हुई अनबन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे जो कर दिए। इसके बाद रोशन परिवार को लेकर तरह-तरह के सवाल भी किए गए और बातें भी बनाई गईं। खास बात यह रही कि सुनैना के इस इंटरव्यू पर कंगना रनौत की बहन रंगोली का बयान भी सामने आ गया। दरअसल उन्होंने आरोप लगाया कि सुनैना के भाई ऋत‍िक ने तो खुद ही अपनी बहन सुनैना की बीमारी की अफवाहें फैलाई हैं। इसके बाद एक साक्षात्कार के दौरान कंगना ने बताया कि दरअसल वो और सुनैना एक अच्छे दोस्त रहे हैं। वैसे उन्होंने रोशन परिवार से भी अच्छे रिश्ते होने की बात बताई और यहां तक कह दिया कि सुनैना तो आज भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन उनके निजी मामलों में वो दखल नहीं देती हैं। इस तरह तमाम मामलों में बेबाक राय रखने वाली कंगना का यूं इस मामले में चुप हो जाना वाकई चर्चा का विषय हो गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि जब कंगना ने यह कह दिया कि सुनैना उनकी दोस्त हैं तो इससे यह स्पष्ट हो गया कि सुनैना के अब तक के किए गए खुलासों का सच उन्हें पता है, संभवत: यही वजह है कि वो चुप हैं। इससे हटकर रंगोली ने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए कहा था कि ‘जब ऋत‍िक और कंगना के बीच व‍िवाद चल रहा था तभी सुनैना ने मुझे और कंगना को फोन और मैसज किए थे। दरअसल वो माफी मांगना चाह रहीं थीं, क्योंकि जब यह व‍िवाद हो रहा था उस दौरान वो हमारे साथ खड़ी नहीं हो सकीं थीं।’ ऋत‍िक पर निशाना साधते हुए रंगोली यहां तक कह गई हैं कि जब कंगना, ऋत‍िक रोशन की दोस्त थीं उस दौरान ऋत‍िक ने ही अपने पीआर से यह बात फैलाने को कही थी कि उनकी बहन बायपोलर हैं। कुल मिलाकर बहन को बीमार बताने और फिर मीडिया में छाए रहने का नाटक ऋत‍िक का ही रहा है, लेकिन हकीकत जानते हुए भी कंगना का यूं खामोश रहना बताता है कि कहीं कोई गहरा राज जरुर है, जिसे समय आने पर फास किया जाएगा। सुनैना का आरोप है कि बीमार होने की अफवाह के बाद से अब तक परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने नहीं पहुंचा और न ही उनके सपोर्ट में आगे कोई आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *