मुंबई, खबर आई थी कि 2016 में आई ‘बागी’ में ऐक्ट्रेस के रूप में नजर आईं श्रद्धा कपूर तीसरे पार्ट बागी-3 में फिर वापसी कर रही हैं। अब फिल्म में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है। यह नया नाम है अभिनेता रितेश देशमुख का। खबरों की मानें तो साजिद नाडियाडवाला के प्रॉडक्शन वाली इस फिल्म में ऐक्टर रितेश देशमुख अहम किरदार में नजर आएंगे। बता दें, पिछले महीने फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान जॉर्जिया की राजधानी टीब्लीसी में शूटिंग के लिए लोकेशन्स देख रहे थे। इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टाइगर और रितेश फिल्म में भाइयों के रोल में होंगे। इस खबर को कन्फर्म करते हुए नाडियाडवाला ने बताया, ‘रितेश मेरी हाउसफुल फ्रैंचाइज का शुरू से हिस्सा रहे हैं और बागी के साथ भी जुड़ रहे हैं। हे बेबी और हाउसफुल के चार इंस्टॉलमेंट्स के बाद मेरे साथ रितेश की बागी 3 छठी फिल्म होगी। हमारे बीच अच्छा संबंध है और उनकी 2014 में आई मराठी ऐक्शन फिल्म ‘लय भारी’ को लिखना मेरे लिए खुशी की बात थी।’ बात करें टाइगर की तो वह जल्द ही फिल्म के ऐक्शन सीक्वंसेस की तैयारियां शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो सकती है। बता दें, रितेश ने हाल ही में मिलाप जावेरी की ‘मरजावां’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे। दोनों ने साथ में 2014 में आई ऐक्शन थ्रिलर ‘एक विलन’ में काम किया था। बागी 3 के जरिए वह अपनी दूसरी को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे।