रायपुर,रायपुर के महापौर ने नगर निगम जोन 7 के अधिकारियो को राजधानी शहर के ऐतिहासिक स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढातालाब में जनसुविधा हेतु पिंड दान स्थल बनाकर उसे व्यवस्थित करने के निर्देष दिये है। महापौर श्री दुबे ने बूढातालाब में जनहित में जनसुविधा हेतु पिंड दान स्थल शीघ्र बनाकर उसे सुव्यवस्थित करने के निर्देश जोन 7 कमिष्नर संतोष पांडे एवं जोन सहायक अभियंता रघुमणी प्रधान को दिये है।
महापौर ने जोन 7 अधिकारियो को जयस्तंभ चौक के पास रविभवन के समीप बनाये जा रहे नाले एवं नाला की आवश्यक मरम्मत के कार्य को तेज गति प्रदान कर बारिष के पूर्व सुव्यवस्थित करके गंदे पानी वसे निकास हेतु सुगम बनाना प्राथमिकता से गुणवत्ता युक्त तरीके से सुनिष्चित करने के निर्देश स्थल भ्रमण के दौरान दिये है।