मुंबई,फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपना 12 किलो वजन घटाने के बाद अब स्लिम और ट्रिम हो गए हैं। इसके चलते उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर बहुत ही ज्यादा खुश है। हाल ही में जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बोनी कपूर सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में जान्हवी ने लिखा- पापा ने अपना 12 किलो वजन घटा लिया है और अब वहां स्लिम, ट्रिम और हेल्दी हो गए हैं। अंततः उन पर मुझे बहुत गर्व है। सूट पर एक रेड पॉकेट स्क्वायर के साथ आंखों में सनग्लास लगाए बोनी तस्वीर के लिए पोज करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दे कि गुरुवार को बोनी कपूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। वही जान्हवी के काम की बात की जाए तो, वह आने वाली मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नजर आएंगी और इसके साथ ही दिनेश विजान की फिल्म रूह अफजा में भी दिखेंगी।