भोपाल,बीएचईएल 60 साल के इतिहास में उसे पहली बार 10 हजार करोड रुपए का एक बड़ा ऑर्डर उसे मिला है । भारत की पावर कंपनी एनटीपीसी तथा बंगला इंडिया फ्रेंडशिप पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने यह आर्डर दिया है। बांग्लादेश में लगाए जाने वाले इस प्रोजेक्ट में भेल भोपाल को 2 साल में उपकरण सप्लाई और सभी काम करने हैं। बांग्लादेश के इस पावर प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग सहित सभी काम भेल के जिम्मे होंगे। इस प्रोजेक्ट में 660 मेगावाट की दो यूनिट तैयार की जाएगी। थर्मल पावर प्रोजेक्ट का यह अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इसका सारा काम भोपाल इकाई द्वारा ही किया जाएगा।