ग्वालियर, बीती रात जनकगंज थाना क्षेत्र के बावन पायगा में बीती रात घर के बाहर खड़े हाथ ठेलों में अचानक आग लग गई, ठेलों से निकल रही आग की लपटों से पूरे इलाके में आधी रात के बाद अफरा-तफरी मच गई, तत्काल आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची एक दमकल गाड़ी ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी। वहीं पीड़ित परिवार ने हाथ ठेलों में लगी आग के लिए पास में ही रहने वाले पड़ौसी से चल रही पुरानी अदावत को कारण बताया है, पीड़ित ने बताया कि आज से छह महीने पहले भी घर के बाहर खड़े ठेलों में पड़ोसियों ने आग लगाई थी। जिसकी एफआईआर थाना जनकगंज पुलिस में की थी।
बावन पायगा में उपेद्र राठौर पुत्र नरेन्द्र राठौर परिवार सहित रहते है, उपेन्द्र कच्चे पापड़ घर में ही तैयार कर हाथठेला लगाकर बेचते हैं, रोजाना की तरह बीती रात उपेन्द्र व उसके भाई ने घर के बाहर दोनों हाथ ठेला खड़े किए थे, रात एक बजे के लगभग उपेन्द्र को घर के बाहर आग की लपटें उठती दिखीं, उपेन्द्र ने मकान के छज्जे से झांककर देखा तो घर के नीचे खड़े दोनों हाथ ठेलों से आग की लपटे उठ रही थी, उपेन्द्र ने परिजनों को जगाकर ऊपरी मंजिल से ही पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, वहीं संकरे इलाके में आग लगती देख रहवासियों से आग की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी फायर कर आग पर काबू पा लिया। वहीं इस मामले में पीड़ित उपेन्द्र ने पड़ोसियों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन थाना जनकगंज पुलिस को दिया है।