नई दिल्ली. न्यायमूर्ति जगदीश ङ्क्षसह खेहर ने आज उच्चतम न्यायालय के 44 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की .
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में 64 वर्षीय न्यायमूर्ति खेहर को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार सहित कई केन्द्रीय मंत्रिमंडल तथा गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. न्यायमूर्ति खेहर ने न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर का स्थान लिया है जो इस पद पर एक साल के कार्यकाल के बाद कल सेवानिवृत्त हुए है.
न्यायमूर्ति खेहर करीब साढे आठ महीने तक इस पद कार्य करने के बाद इस साल 27 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे. इस पद पर उनकी नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गयी थी लेकिन न्यायालय ने कल ही इस संबंध में दाखिल एक याचिका को खारिज कर दिया था. इससे पहले भी न्यायालय ने ऐसी दो याचिकाओं को खारिज किया था.