इन्दौर,मध्यप्रदेश साफ्टबॉल संघ के तत्वावधान में जिला साफ्टबॉल संघ द्वारा चिमनबाग मैदान पर आयोजित वेस्ट जोन जूनियर साफ्टबॉल स्पर्धा में मेजबान मध्यप्रदेश ने बालक व बालिका वर्ग में विजेता होने का गौरव हासिल किया।
बालक वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 6-3 से पराजित किया। म.प्र. के प्रज्जवल, विनायक, विक्रम, रोहित, मोहित ने एक-एक रन बनाए। वहीं बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में म.प्र. ने महाराष्ट्र को 6-0 से हराया। म.प्र. की ज्योति, दुर्वा, पूजा, निशू, सोनाली, देविका ने एक-एक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। पुरस्कार वितरण मदन तंवर (सचिव राजस्थान साफ्टबॉल संघ), पार्षद दीपिका नाचन, हेमंत वर्मा (जिला क्रिड़ा अधिकारी), मनोज यादव, लक्ष्मण सिंह गेहलोत के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विक्रांत आखरे, नवीन गौड़, सुबोध चौरसिया, सिकंदर कुरील, प्रवीण दवे, सीमा कश्यप, सविता पारखे, प्रवीण मुद्रीस, समीर गुप्ते उपस्थित थे। संचालन राकेश मिश्रा ने किया।
स्पर्धा में बालक वर्ग में विक्रम ठाकुर (म.प्र.), विपिना (आईओसी), यश प्रजापति (गुजरात), जाहिद अंसारी (महाराष्ट्र) तथा बालिका वर्ग में अंजू टांडी (छत्तीसगढ़), सुश्मिता शुब्बा (उ.प्र.), हिमानी वर्मा (म.प्र.), प्रीति कांबले (महाराष्ट्र) को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।