अशोकनगर, क्या एक घूंट पानी के लिए किसी की हत्या की जा सकती है। ऐसा हुआ है ,बकरियां चरा रहे रघुनाथ पाल उम्र 70 वर्ष के पानी की बोतल में थोड़ा सा ही पानी बचा था। एक अन्य गडरिया नागेन निवासी साकिर पुत्र मंजू शाह उम्र 30 वर्ष ने वृद्ध से पीने के लिए पानी मांगा। वृद्ध ने पानी देने से इनकार किया, और कहा कि शाम तक के लिए उसके पास इतना ही पानी है , इसी से वह अपनी प्यास बुझाएगा। पानी नहीं देने से युवक इतना नाराज हुआ कि उसने कुल्हाड़ी से वृद्ध की हत्या कर दी। यह मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी को जप्त कर लिया है।