मुंबई, मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त पद पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रधान सचिव प्रवीण परदेशी की नियुक्ति की गई है. मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अजोय मेहता को राज्य के मुख्य सचिव बनाये जाने के बीच मुख्यमंत्री के अत्यंत विश्वसनीय परदेशी को मुंबई मनपा की बागडोर सौंपी गई है. हालांकि मुंबई मनपा के आयुक्त पद के लिए प्रवीण परदेशी समेत विक्रीकर आयुक्त राजीव जलोटा, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनू कुमार श्रीवास्तव और एमएमआरडीए आयुक्त आर. ए. राजीव के नाम की भी चर्चा थी लेकिन प्रवीण परदेशी के नाम पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने मोहर लगाई. बता दें कि परदेशी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जब 2014 में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद संभाला था तब उन्होंने परदेशी को अपना प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया था.