सचिन, लक्ष्मण बीसीसीआई लोकपाल के सामने पेश होंगे

मुम्बई ,पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को हितों के टकराव मामले में बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने पेश होने के लिए कहा है। अब सचिन और लक्ष्मण निजी तौर पर सुनवाई के लिए बीसीसीआई लोकपाल के सामने 14 मई को पेश होंगे। इस मामले में शिकायतकर्ता मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के संजीव गुप्ता और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को भी गवाही के लिए बुलाया गया है। इससे पहले शिकायतकर्ता गुप्ता ने तेंडुलकर और लक्ष्मण पर हितों के टकराव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी पर इन दोनों ही क्रिकेटरों ने किसी भी तरह के हितों के टकराव से इंकार करते हुए कहा कि वह बोर्ड से किसी प्रकार की धनराशि नहीं लेते और न ही किसी प्रकार के फैसले करते हैं। वे भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए जरुरी सुझाव भर देते हैं। इन दोनो का कहना है कि क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के तौर पर वह किसी प्रकार के नीतिगत फैसले भी नहीं कर सकते हैं, ऐसे में हितो के टकराव का सवाल ही नहीं उठता। वहीं इससे पहले शिकायतकर्ता गुप्ता का आरोप है कि ये दोनों क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य होने के बाद भी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स टीम से जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *