रवीना ने इस लिए आमिर को तीन घंटे तक कैमरा बिना रील हुए नचाया

मुंबई, क्या आप सोच सकते हैं कि आमिर खान जैसे कलाकार को भी कोई इस कदर नचा सकता है कि वो नाचते रहें और कैमरा रील भी न हो, लेकिन ऐसा हुआ है और इस बात को खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में साझा किया है। दरअसल यहां रवीना ने आमिर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया और बताया कि यह सब उन्होंने आमिर के प्रैंक का बदला लेने के लिए किया था। वैसे आपको बतला दें कि शूटिंग के दौरान आमिर अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक खेलना नहीं भूलते हैं। यह अलग बात है कि रवीना के साथ उनका प्रैंक खेलना उन्हें तब भारी पड़ गया था जबकि 3 घंटे तक उन्हें नाचना पड़ा और वो भी कैमरा बिना रील हुए। रवीना ने बताया कि ‘यह बात क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के समय की है। तब आमिर ने गरम चाय का ऑफर मुझे किया। चाय देते हुए आमिर ने ऐसा अभिनय किया मानों चाय मुझ पर गिरने वाली है। उस वक्त तो मैं पूरी तरह से पैनिक कर गई थी।’ इस घटना के बाद रवीना ने आमिर से बदला लेने का सोचा और इसी फिल्म के सॉन्ग ”ए लो जी सनम हम आ गए” की शूटिंग के दौरान उसे अमली जामा भी पहना दिया। दरअसल गाना गाते हुए आमिर को रवीना को रिझाने के लिए डांस करना था। बस फिर क्या था कैमरे में बिना रील डाले ही आमिर को 3 घंटे तक नचवाया गया। इसमें रवीना का साथ कोरियोग्राफर सरोज खान और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी ने दिया। इस तरह रवीना ने आमिर को उल्टा सबक सिखा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *