मुंबई,छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी सीरियल ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की बबीता जी का रोल निभाने वाली खूबसूरत अदाकारा मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। हद यह है कि वो हर मामले में अपनी राय बेबाक होकर ही रखती हैं। इसका कई बार हर्जाना भी उन्हें भरना पड़ जाता है। दरअसल ऐसा करने पर वो ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। इसी बीच कई ट्रोलर्स तो उन्हें अश्लील मैसेजिस करने से भी गुरेज नहीं करते हैं, जिससे बिना घबराए मुनमुन ट्रोलर्स को छोड़ने की बजाय शानदार तरीके से जवाब देती दिखती हैं। इस संबंध में मुनमुन ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि वो कभी भी लोगों को अपनी प्रोफाइल पर मतलबी और बुरे कमेंट्स करने नहीं देती हैं। बकौल मुनमुन, ‘मैं अनेक दफा तो कमेंट्स सेक्शन को स्विच ऑफ कर देती हूं।’ यही नहीं जब कोई फॉलोअर उनके सामने गलत, नकारात्मक और बेबुनियाद बातें करता है तो उसे वहीं अच्छी तरह से सबक सिखा देती हैं। इसके बाद भी यदि मामला शांत नहीं होता तो फॉलोअर को ब्लॉक करने से भी वो गुरेज नहीं करती हैं। मुनमुन कहती हैं कि ‘मैं एक फॉलोअर रखना पसंद करूंगी, बजाय इसके कि ढेर सारे नेगेटिव और नफरत फैलाने वाले मेरी प्रोफाइल से जुड़ें।’ इससे पहले तक उन्होंने नजरअंदाज करने की भी बात कही, लेकिन अपनी तस्वीर पर बुरे कमेंट्स आखिर कब तक देखे जा सकते हैं, इसलिए साफ-सफाई भी जरुरी हो जाती है। इस बातचीत के बीच मुनमुन दत्ता ने बतलाया कि अनेक बाद उन्हें अजनबी शख्स अश्लील मैसेजिस और फोटोशॉप्ड तस्वीरें भेज देते हैं, ऐसा होने पर वे बिना डरे पुलिस की मदद लेती हैं। इस तरह अश्लील मैसेजिस करने वालों से वो परेशान होने की बजाय उन्हें सबक सिखाना ज्यादा पसंद करती हैं। यहां आपको बतला दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मुनमुन दत्ता कई सालों से जुड़ी हुई हैं और उन्हें खासे लोग पसंद भी करते हैं, इसलिए उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्रोटेक्टिव तो होना ही चाहिए।