छोटी बेटी खुशी ने कहा बेटियों को लेकर बोनी कपूर का रुख है अति सुरक्षात्मक

मुंबई,दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी का कहना है कि उनके पिता बोनी कपूर उन्हें और उनकी बहन को लेकर अति-सुरक्षात्मक हैं। वह कभी-कभी ऐसी सख्ती बरतते हैं कि खुशी को लगता है, जैसे कर्फू लगा हो। खुशी ने अपने पिता के बारे में यह खुलासा ‘बीएफएफ्स विद वोग सीजन 3’ में किया। कार्यक्रम की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया ने जब उनसे उनके फिल्म जगत में कदम रखने के इरादे के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा ‘हां’ और यह भी कि वह निर्देशक करण जौहर का आंख मूंदकर अनुसरण करेंगी, लेकिन सह-कलाकार का चयन उनके पिता करेंगे। इस पर नेहा ने पूछा, ‘‘खुशी, तुम 18 साल की हो। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या तुम किसी तरह की मुसीबत में कभी फंसी हो?’’ खुशी ने कहा, ‘‘कफ्र्यू! मैं कहां हूं? मैं किस के साथ हूं? एक बार मेरे डैडी ने मेरे दोस्त को एक मैसेज किया था, ‘हे बेटा! अपनी और खुशी की फोटो भेजो।’’ तब नेहा ने पूछा, ‘‘क्या तुम्हारा परिवार इस बात से खुश है कि तुम डेटिंग कर रही हो या तुमने उन्हें इस बारे में बताया नहीं है? खुशी ने जवाब दिया, ‘‘मुझे लगता है कि पापा को मेरे एक लायक प्रेमी के साथ रहने पर कोई परेशानी नहीं होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *