हैदराबाद,आईपीएल के एक महत्वपूर्ण लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराकर हैदराबाद ने प्ले ऑफ में पहुँचने की उम्मीद बनाये रखी है.उसने पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने घरेलू मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का आमंत्रण देना पंजाब को महंगा पड़ा। ओपनर डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने हैदराबाद को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पावर प्ले के 6 ओवर्स में नाबाद 66 रन जोड़े। सातवें ओवर में पंजाब को पहली सफलता मिली जब मुरूगन अश्विन की गेंद पर सिमरन सिंह ने साहा का कैच पकड़ लिया। साहा ने 13 गेंदों में तेजी से 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 55 गेंदों में 82 रन की साझेदारी की और तेजी से स्कोर 160 रन तक पहुंचा दिया। 16 वें ओवर की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे को रविचंद्रन अश्विन ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा दिया । दूसरे छोर पर जमे हुए डेविड वॉर्नर इसी ओवर की अंतिम गेंद पर मुजीब उर रहमान द्वारा लपक लिए गए। एक ओवर में 2 विकेट गिरने से रन गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन पंजाब हैदराबाद का विशाल स्कोर बनने से नहीं रोक सकी। निचले लरम के बल्लेबाजों मोहम्मद नबी केन विलियमसन ने तेजी से रन बटोरे। नबी ने 10 गेंदों में 2 छक्के की सहायता से 20 रन मारे। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया विलियमसन को भी शमी ने अश्विन के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 7 गेंद में 14 रन मारे, एक चौका और एक छक्का लगाया। राशिद खान मात्र 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह द्वारा बोल्ड कर दिए गए। विजय शंकर 7 और अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से शमी और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और मुरूगन अश्विन ने एक एक विकेट लिए।