भोपाल, राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में गर्मी चरम पर है। सूरज की तीखी किरणों के कारण मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में गर्मी अपने चरम पर है। सोमवार को मध्यप्रदेश में सर्वाधिकत तापमान खरगोन में 47.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा 43.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का असर जारी रहेगा। मप्र के प्रमुख शहरों इंदौर 43, जबलपुर 44.2, ग्वालियर 43.8, खंडवा 45.1, होशंगाबाद 44.3, नौगांव 45.0, दमोह 45.0, बैतूल 44.4, गुना 44.4, शाजापुर 44.6, रायसेन 44.2, छिंदवाड़ा 44.4, खजुराहो 45.0, रीवा 44, सागर 44.2, उमरिया 44.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन के तापमान के अलावा रात के तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
चक्रवाती तूफान के आसार
दूसरी ओर, मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान फेनी के विकराल रूप धारण किए जाने की संभावना जताई है। इसका असर केरल के तटवर्ती क्षेत्रों में दिखाई दे सकता है। केरल के सुदूर इलाकों में 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। यह भीषण और बेहद भीषण की श्रेणी में रहेगा। इसके असर से उत्तरी भागों में हल्की बारिश हो सकती है।