नई दिल्ली/भोपाल,लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। देशभर में इस चरण में 64 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़े अनंतिम नहीं हैं। चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में शामिल राज्यों में 63.40 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल व मध्यप्रदेश में हुआ। बंगाल में 76.72 जबकि मध्यप्रदेश में 72.07 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, पूरे महाराष्ट्र की 17, यूपी व राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर भी मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए दूसरे चरण की वोटिंग भी हुई। चौथे चरण में सबसे कम 71 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में कुल 943 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 27 फीसदी (210 प्रत्याशी) प्रत्याशी दागी है, जबकि 33 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सर्वाधिक 80.53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सीधी में सबसे कम 60.56 प्रतिशत वोटिंग हुई। चौथे चरण में देशभर में कुल 943 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
-इन सीटों पर मतदान
राज्य सीटें
मध्य प्रदेश 06
उत्तरप्रदेश 13
बिहार 05
महाराष्ट्र 17
ओडीशा 06
राजस्थान 13
पश्चिम बंगाल 08
जम्मू कश्मीर 01
झारखंड 01
मध्य प्रदेश की ये सीटें शामिल
छिंदवाड़ा
भाजपा कांग्रेस
नत्थन शाह नकुल नाथ
जबलपुर
राकेश सिंह विवेक तन्खा
बालाघाट
ढालसिंह बिसेन मधु भगत
मंडला
फग्गन सिंह कुलस्ते कमल मरावी
सतना
गणेश सिंह राजाराम त्रिपाठी
सीधी
रीति पाठक राहुल सिंह
कहां कितना मतदान
मध्यप्रदेश 66.52 प्रतिशत
सीधी 57.32 प्रतिशत
शहडोल 68.76प्रतिशत
जबलपुर 64.05प्रतिशत
मंडला 67.09प्रतिशत
बालाघाट 70.42 प्रतिशत
छिंदवाड़ा 72.95त्न
(नौ राज्यों में 61.36प्रतिशत)
बिहार 58.92प्रतिशत
जम्मू एवं कश्मीर 9.79प्रतिशत
महाराष्ट्र 54.71प्रतिशत
ऑडिसा 64.05प्रतिशत
राजस्थान 65.91प्रतिशत
उत्तरप्रदेश 54.61प्रतिशत
वेस्ट बंगाल 76.59प्रतिशत
झारखंड 63.77प्रतिशत
अभी किसके पास सीट
छिंदवाड़ा : कांग्रेस
जबलपुर : भाजपा
बालाघाट : भाजपा
मंडला : भाजपा
सतना : भाजपा
सीधी: भाजपा
छिंदवाड़ा अभेद्य किला
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट 1980 से कांग्रेस के कमलनाथ के कब्जे में है। इस बार उनके बेटे नकुल नाथ यहां से सांसद प्रत्याशी हैं।
कहां कितने प्रत्याशी
मप्र में इस चरण में कुल 108 प्रत्याशी हैं। सीधी में 26, शहडोल में 13, जबलपुर में 22, मंडला में 10, बालाघाट में 23 एवं छिंदवाड़ा में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कद्वावर प्रत्याशियों में टक्कर
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ एवं जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के भाग्य का फैसला होगा।
छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव हुआ
सोमवार को छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए उप चुनाव भी हुआ। उप चुनाव में नौ प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए। मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। यह अलग बात है कि वे खुद के लिए वोट नहीं कर पाये। क्योंकि उनका निवास छिंदवाड़ा विधानसभा सीट में नहीं आता। कमल नाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक साहू बंटी से है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा सांसद कमल नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका विधायक निर्वाचित होना जरूरी है। छिंदवाड़ा के तत्कालीन विधायक दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया था।
एक नजर में
-बालाघाट जिले की तीन नक्सल प्रभावित क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में बंपर वोटिंग हुई।बैहर में 74.80 प्रतिशत, लांजी मे 74.69 प्रतिशत, परसवाड़ा मे 69.38 प्रतिशत मतदान हुआ
-सीधी लोकसभा क्षेत्र के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कोष्टा ग्राम में मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के साथ अभद्रता की गई
– सीधी के मतदान केंद्र बढौरा में ड्यूटी पर तैनात एएसआई गब्बू लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत
– छिंदवाड़ा के सौंसर के लोधीखेड़ा बूथ क्रमांक 218 में ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी सुनंदा कोठेकर की हार्टअटैक से मौत
-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव के अनुसार- मॉक पोल के दौरान 57 बैलेट यूनिट, 56 कंट्रोल यूनिट और 147 वीवीपैट बदले गए
-जबलपुर की बीई की छात्रा भवानी यादव के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन वोट देने पहुंची
-मुख्यमंत्री कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ ने परिवार सहित छिंदवाड़ा के शिकारपुरा मतदान किया
-शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार किया
-बालाघाट में निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते को नक्सलियों ने रोककर उनके वाहन में आग लगा दी