भोपाल, भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए देश भर के दलित उद्योगपति भोपाल पहुंचे हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह के पक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कहा कि जिस तरह अमेरिका में नस्लवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन ने ब्लैक लोगों को आर्थिक भागीदारी देकर समाज में शामिल किया। जिसके कारण अमेरिका में नसलवाद की समस्या का समाधान हुआ।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नागपुर इत्यादि स्थानों से आए दलित उद्यमियों ने कहा कि भारत में दिग्विजय सिंह अकेले ऐसे नेता हैं। जो सामाजिक समरसता में एसटीएससी वर्ग को आर्थिक व्यापार-व्यवसाय से जोड़कर, भारत के विकास और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के पक्षधर हैं। यह फॉर्मूला अमेरिका में सफल रहा है, तो भारत में भी सफल होगा। दलित उद्यमियों ने समाज के सभी वर्गों से सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील की है। देश भर से आए दर्जनों दलित उद्योगपति दलितों के बीच जाकर दिग्विजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील कर हैं।