छिंदवाड़ा, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छिंदवाडा में परिवार के साथ मतदान किया। इससे पहले वे मंदिर में भगवान के दर्शन करने भी गए। बता दें कि मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां विधानसभा में जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं उनके बेटे नकुलनाथ पिता की सियासी विरासत को बढ़ाने के लिए लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में आज सुबह खुद कमलनाथ सपरिवार वोट डालने पहुंचे। इससे पहले वो हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शिकापुर के पोलिंग बूथ नंबर 17 पर बेटे नकुल नाथ और पत्नी अलका के साथ वोट डाला।
इस मौके पर श्री कमलनाथ ने फिर एक बार दोहराया कि जिन 6 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। उन सभी सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज मोदीजी हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। चिल्ला-चिल्लाकर कहा था कि सबको 15 लाख देंगे, क्या हुआ इस वादे का? मध्य प्रदेश के नौजवानों से, किसानों से, व्यापारियों से निवेदन करता हूं, हम सब मिलकर प्रदेश औऱ देश के भविष्य को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि, मैं मध्य प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि आज वो मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए बटन दबाएं।