अमरोहा,एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवाद सुर्खियों में है। अमरोहा पेलिस ने क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार किया है। धारा 151 में चालान कटने के बाद पुलिस हसीन जहां को लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंची। दरअसल, बीती रात डिंडोरी थाना इलाके के सहसपुर अली नगर गांव में मोहम्मद शामी के पैतृक आवास पहुंची हसीन जहां की मोहम्मद शामी की मां एवं परिवार वालों से कहासुनी हो गई थी।
मीडिया से बातचीत करते हुए गिरफ्तार हसीन जहां ने मोहम्मद शामी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि शमी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से यूपी पुलिस उसे परेशान कर रही है। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने मीडिया से मदद की गुहार भी लगाई। राज्य की योगी सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार से प्रश्न करते हुए जहां ने पूछा कि आप देख क्यों नहीं रहे हैं,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मैं भी एक बेटी ही हूं। इस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है। रात के 12 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींचकर धक्के मार कर लाया गया, जिसमें मुझे खरोच तक आई। मेरे हाथों से मेरा फोन छीन लिया गया। आप ही बताएं मैं मदद मांगने किसके पास जाऊं। यह लोग अपना पैसा- पावर सब कुछ लगा रहे हैं, पर मैं जो अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं, तो मुझे पुलिस इस तरह से प्रताड़ित कर रही है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पत्नी के साथ विवादों में चलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शमी का नाम हटा दिया था। परंतु बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी को क्लीन चिट दे दी है।