मुंबई, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक बार फिर रैली को संबोधित करते समय तबीयत खराब होती हुई दिखाई दी. दरअसल शनिवार को महाराष्ट्र के शिरडी में गडकरी एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया. मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से संभाला. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. गडकरी शिवसेना उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार, धूप होने के बावजूद नितिन गडकरी शिरडी के रहाता में आयोजित रैली को संबोधीत कर रहे थे. इस दौरान तीन बार उन्होंने शरबत पिया. लेकिन भाषण के दौरान ही उनको तबीयत खराब होने का अंदाजा हो गया. उन्होंने अपने भाषण को पूर्ण विराम दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने माइक छोड़ा तो उन्हें चक्कर आने लगे. इसी दौरान मंच पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सहारा दिया और पानी पिलाया और उनके शूज को भी निकाला गया. पांच मिनट के बाद गडकरी फिर उठ खड़े हुए और वहां से चले गए. मालूम हो कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी महाराष्ट्र के ही अहमदनगर जिले में एक सभा के दौरान नितिन गड़करी तबीयत बिगड़ गई थी. तब कहा गया था कि गडकरी के शरीर में ऑक्सीजन की कमी के चलते चक्कर आ गया था.