न्यूयॉर्क,व्यवसायिक पृष्ठभूमि से अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने साक्षात्कार में स्वीकार किया कि अमेरिका का राष्ट्रपति पद उतना आसान नहीं है जितना उन्होंने सोचा था कि ऐसा होगा। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नहीं पता था कि यह बहुत मुश्किल पद है। इस पद के काम को लेकर वह हैरान हैं और खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं। ट्रंप ने बताया कि ‘मैं अपने पिछले जीवन को प्यार करता हूं, क्योंकि वहां मेरे पास बहुत सी चीजें थीं, यहां मेरे पिछले जीवन की तुलना में अधिक काम है।’ ट्रंप ने कहा कि अपनी पुरानी जिंदगी में वह निजता के आदी नहीं थे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अब उनकी जिंदगी बहुत छोटी हो गई है। वह अब जाकर 24 घंटे सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा में रहने के आदी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने आप में ही घिर जाते हैं, क्योंकि आपके आसपास जबर्दस्त सुरक्षा होती है जिसकी वजह से आप कहीं नहीं जा सकते।’
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने शुरुआती 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताए हैं। ट्रंप ने कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वॉशिंगटन में कई बड़े बदलाव किए हैं। ट्रंप इस महत्वपूर्ण अवसर पर पेन्सिलवेनिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने एक संबोधन में कहा कि मैं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशासन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी और राष्ट्रपति के तौर पर शनिवार को 100 दिन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को जब भी कहीं जाना होता है तो वह लिमजीन या किसी एसयूवी में ही जाते हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि अब वह खुद गाड़ी चलाने के आदी है। मुझे ड्राइव करना बेहद पसंद है, और अब मैं और ड्राइव नहीं कर पाता हूं।’